अजमेर : अभिनेत्री से भाजपा नेत्री बनी जयप्रदा ने पुष्कर ब्रह्मा मंदिर में पूजा अर्चना कर दर्शन किए और देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। साथ ही कोरोना से बचकर रहने का आह्वान किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। जयप्रदा ने कहा कि अखिलेश के लिए पांच साल कुछ सूझा ही नहीं और भाजपा ने जो अच्छे काम किए, वो रास नहीं आ रहे। आज लोग उनसे दूर जा रहे है और ऐसे में वे जातीय समीकरण में उलझे है। योगी जी और मोदी जी के राज में देश में जो सुधार हुआ, जनता समझ चुकी है।
जयप्रदा ने कहा कि उनके घर की बहु भाजपा में आई तो लोग समझ सकते है। भाजपा में ही महिलाओं का सम्मान व सुरक्षा है। बिना अनुशासन के जीवन में कुछ नहीं। महिला सुरक्षा, पुख्ता कानून व्यवस्था और भय मुक्त वातावरण के लिए भाजपा सरकार जरूरी है और यह जनता समझ चुकी है।
जयप्रदा यहां एक निजी शादी समारोह में शिरकत करने के लिए आईं। ब्रह्मा मंदिर में कृष्णगोपाल वशिष्ट ने पूजा कराई और चुनरी ओढा़कर स्वागत किया। प्रशंसकों की भीड़ लगी और इस दौरान अपने फेन के साथ फोटो भी खिंचवाई।