भरतपुर : राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय बझेरा में इस भीषण गर्मी में बेजुबान पंछियो के दाना पानी के लिए विद्यालय परिसर में परिंडे बंधे गए। विद्यालय प्रधानाचर्य गजेंद्र सिंह ने इस अवसर पर सभी सहकर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सब भी इस विषण गर्मी में इन पंछियो के दाना-पानी के लिए अपने-अपने घरो पर भी परिंडे बांधे। सभी राजकीय विद्यालयों में परिंडे की व्यवस्था वहाँ के स्टाफ को करनी चाहिए। यह एक पुण्यदायी सेवा कार्य है, जिसमे कोई बड़ी लागत नही लगती। इस अवसर पर संस्था के नेत्रकमल मुदगल, गीतम शर्मा, अजीत मीणा, उमा शर्मा, भावना शर्मा, उर्मिला, प्रेमलता गुप्ता, वीना शर्मा, मंजू कुमारी आदि उपस्थित रहे।