विद्या संबल योजना के तहत 93 हजार पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती रद्द

Teacher recruitment for 93 thousand posts canceled under Vidya Sambal Yojana विद्या संबल योजना के तहत 93 हजार पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती रद्द

बीकानेर: प्रदेश में विद्या संबल योजना के तहत 93 हजार पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती को रद्द कर दिया गया है। सरकारी स्कूलों में खाली पदों पर संविदा में ये शिक्षक लगाए जाने थे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने सोमवार को गेस्ट फैकल्टी भर्ती के आदेश स्थगित कर दिए गए हैं। ऐसे में ये भर्ती फिलहाल खटाई में पड़ गई है। बता दे कि, भर्ती की 16 नवंबर को मेरिट लिस्ट निकाली जानी थी।

वहीं इससे पहले ‘विद्या संबल योजना’ विरोध और सवालों के घेर में आ गई थी। इस योजना में नौकरी पाने के लिए अभ्यर्थियों ने 15-20 से भी ज्यादा स्कूलों में आवेदन किए हैं। इससे विरोध के स्वर उठने लगे थे। साथ ही यह भी सवाल खड़े हो रहे थे कि आखिर सभी पदों पर संविदा से अभ्यर्थी लगेंगे तो आगामी महीने में होने वाली परीक्षाओं से बने शिक्षक आएंगे और प्रमोशन होने पर पहले से लगे शिक्षकों की जगह बदलेगी तो संविदा पर लगे अभ्यर्थियों का क्या होगा।

राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी की बड़ी लापरवाही की मार 93 हजार बेरोजगार युवाओं पर भारी पड़ी है। विद्या संबल योजना में स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों की भर्ती में आरक्षण का प्रोविजन ही नहीं रखा गया। एससी-एसटी संगठनों ने CM और राज्यपाल तक शिकायत पहुंचाकर आपत्ति जताई। आरक्षण प्रावधान लागू नहीं करने पर मामला कोर्ट में जा सकता था। हाईलेवल की फटकार के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भर्ती प्रक्रिया स्थगित करने का आदेश निकालना पड़ा। भर्ती स्थगित करने के आदेश में भी कारण नहीं बताया गया। ताकि शर्मिंदा नहीं होना पड़े।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *