नोखा के पास भीषण सड़क हादसे में 3 पटवार परीक्षार्थियों की मौत, 3 गम्भीर

नोखा के पास भीषण सड़क हादसे में 3 पटवार परीक्षार्थियों की मौत, 3 गंभीर

बीकानेर: नागौर के छह युवक रविवार को एक ही जीप में सवार होकर पटवार परीक्षा देने बीकानेर आए। परीक्षा देने के बाद सभी लौट रहे थे कि अचानक रास्ते में नोखा के पास उनकी जीप की एक ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गयी। इस दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल लोगो को पीबीएम अस्पताल रेफर किया है। घटना के बाद नोखा के सर्किल ऑफिसर नेम सिंह मौके पर पहुंच गए हैं। यह हादसा रविवार रात करीब 10 बजे हुआ।

पुलिस ने बताया कि थार जीप में छह युवक नागौर से बीकानेर आए थे। अपने-अपने सेंटर पर परीक्षा देने के बाद ये वापस नोखा से होते हुए नागौर लौट रहे थे। इस दौरान अनियंत्रित जीप और ट्रक एक दूसरे से भिड़ गए। जीप में सवार राकेश पुत्र ओम प्रकाश डुकिया निवासी रैण कुचैरा जिला नागौर, कैलाश पुत्र सुखदेव डुकिया निवासी रैण कुचैरा जिला नागौर तथा नितेश पुत्र पद्माराम जाति जाट निवासी दीपावड़ी गोटन हाल निवासी रैण जिला नागौर की मौत हो गई।

वहीं रिछपाल भाकर राजूराम और राकेश जाट भी गंभीर घायल हो गए। इन तीनों को पहले नोखा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रैफर कर दिया गया। तीनों घायल भी नागौर के कुचैरा के ही रहने वाले हैं। घटना के बाद घायलों को नोखा गांव के लोग ही नोखा अस्पताल लेकर आए। दरअसल, नोखा कस्बे से कुछ दूर नोखा गांव है। वहां से गाड़ियों में घायलों को लेकर आए थे। जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *