भरतपुर। विप्र फाउंडेशन भरतपुर के जिलाध्यक्ष डॉ. सुशील पाराशर के नेतृत्व मे विप्र फाउंडेशन भरतपुर के पदाधिकारियों की टोली ने भगवान परशुराम जी की अमृत रथ यात्रा मे सर्वसमाज को आमंत्रण देने हेतु कुम्हेर गेट चौराहे से भरतपुर के मुख्य बाजार के सभी व्यापारी बंधुओ को अमृत भारत रथ यात्रा निमंत्रण पत्र देकर श्री परशुराम कुण्ड आमंत्रण यात्रा मे सम्मिलित होने का आग्रह किया। जोकि 22 दिसम्बर 2022 को परशुराम मंदिर सेक्टर 3 से कुम्हेर गेट से मुख्य बाजार होते हुए महाराजा सुरजमल चौराहा ट्रैफिक पुलिस ऑफिस पहुंचेगी।
टोली मे विप्र फाउंडेशन युवा के प्रदेशाध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा, शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल भारद्वाज, प्रदेश सचिव नेत्रकमल मुदगल, युवा प्रदेश सचिव प्रशांत उपमन, शिक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गीतम शर्मा पीडयानी, युवा जिला उपाध्यक्ष पीयूष दीक्षित, युवा जिला महामंत्री अजीत भारद्वाज गांवडी एवं एडवोकेट श्रीनाथ शर्मा शामिल रहे।