भरतपुर। श्रीराम जन्मोसव शोभायात्रा के पोस्टर का विमोचन श्री बागड़ वाले हनुमान मंदिर किला भरतपुर पर किया साथ ही सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस अवसर पर वार्ड 35 से अधिक से अधिक संख्या ले जाने व घर घर भगवा पताका वितरण को लेकर चर्चा की।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अनिल भारद्वाज ने कहा भगवान श्री राम हम सबके के आराध्य है उनके जन्मोत्सव को हमे बड़े हर्षोउल्लास के साथ मानना चाहिए व उनके सदचरित को आत्मसात करने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर देवाशीष भारद्वाज, नेत्रकमल, वीरू शुक्ला, सागर चतुर्वेदी, प्राशांत सोनी, कान्हा कोली, दीपेश सोनी, माधव, रोनित फौजदार के साथ मातृ शक्ति मौजूद रही।