बृज भूमि को बचाने और बृज कल्याण बोर्ड बनाने की मांग उठी

बृज भूमि को बचाने और बृज कल्याण बोर्ड बनाने की मांग उठी

भरतपुर। बृज भूमि कल्याण परिषद भरतपुर ने बृज भूमि का महत्व एवं सरक्षंण पर विचार संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन श्री जी निवास बुध की हाट पर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा व्यवसायी एवं समाजसेवी नवीन पाराशर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय चरित्र निर्माण के संस्थापक रामकृष्ण गोस्वामी ने की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता परिषद के राष्ट्रीय सयोंजक डॉ० पंकज गुप्ता रहे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री ब्राह्मण सभा के जिलाध्यक्ष डॉ० लोकेश शर्मा, आयुर्वेद राशायनशाला भरतपुर के व्यवस्थापक डॉ० सुशील पाराशर,इतिहासकार सुधा सिंह, गीता परिवार अलवर के संयोजक अश्विनी जावली, कार्यक्रम के विशेष आमंत्रित अतिथि जनसेवक एवं किसान नेता नेमसिंह फौजदार रहे।

सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने श्री गिर्राज जी के चित्रपट का पूजन कर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया इसके उपरांत बृज भूमि कल्याण परिषद भरतपुर के जिलाध्यक्ष अनिल भारद्वाज ने सभी मंचासीन अथितियों का परिचय करवाया व बृज भूमि कल्याण परिषद के पदाधिकारियों को रामकृष्ण गोस्वामी ने गीता भेंट की। इसके उपरांत बृज भूमि कल्याण परिषद भरतपुर के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का माला साफा एवं परिषद का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। सभी अतिथियों ने अपने अपने विचार रखे।

WhatsApp Image 2021 07 10 at 7.50.33 PM 1

पार्षद दीपक मुदगल, अरविंद पाल सिंह, इंजी. जीवन लाल शर्मा, ताराचंद शर्मा, योगेश उपमन, विनोद बिहारी भारद्वाज का भी बृज भूमि कल्याण परिषद ने सम्मान किया। इस अवसर बृज भूमि कल्याण परिषद के प्रांत योजना प्रमुख इन्दुशेखर शर्मा, देवाशीष भारद्वाज, नेत्रकमल मुदगल, सतेंद्र कौशिक, वीरेन्द्र शुक्ला, केशवदेव शर्मा, कमल कांत त्यागी, हरि पुरोहित, महेंद्र खदराया,राकेश धनवाड़ा, मदन मोहन शर्मा, नूतन शर्मा,सुमन शर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। इनके अलावा हरगोविंद मिश्रा, उमेश पाराशर, विवेक शर्मा, रवि बसवाल, बलराम पाराशर, माधव, देवगोविंद हरसाना, आदित्या, उद्धव, सोनू कोली, आदि सामज के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

गीता का पाठ प्रत्येक हिन्दू को अपने अपने घरों में जरूर करे

इस अवसर पर रामकृष्ण गोस्वामी जी ने कहा कि गीता का पाठ प्रत्येक हिन्दू को अपने अपने घरों में जरूर करे। गीता व्यक्ति के जीवन मैं उपयोगी हर जगह मनुष्य का मार्गदर्शन करती है। व हम हम सब को बृज भूमि के सरक्षंण के लिए कमर कस लेनी चाहिए और सरकार से बृज भूमि पर बृज कल्याण बोर्ड बनाने का आग्रह करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन बृज भूमि कल्याण परिषद के जिला व्यवस्था प्रमुख जय गोयनका ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *