भरतपुर। जय श्री बाँके बिहारी सेवा समिति के 11 वे सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री दयाचन्द पचौरी एवं उनकी पत्नी विमलेश ने वाल्मीकि समाज की कन्या को अपनी पुत्री के रूप मे कन्या दान कर सुखद दाम्पत्य जीवन की मंगल कामनाओं के साथ विदा किया।
इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन भरतपुर की ओर से सभी नवयुगल जोड़ो को विप्र फाउंडेशन की ओर से उपहार भेट विप्र फाउंडेशन युवा के प्रदेशाध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा , विप्र फाउंडेशन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाराम पाराशर , विप्र फाउंडेशन के प्रदेश सचिव एवं नगर निगम पूर्व नेता प्रतिपक्ष इंद्रजीत भारद्वाज विप्र फाउंडेशन भरतपुर जिलाध्यक्ष डॉ. सुशील पाराशर, बृजभूषण पाराशर,रेनू गौरवर, महिला जिलाध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा, पीयूष दीक्षित, प्रवीण शर्मा ने भी कन्या पूजन कर कन्या दान किया।