भरतपुर। विप्र फाउंडेशन भरतपुर की बैठक विप्र फाउंडेशन युवा कार्यालय कप्तान कॉलोनी पर विप्र फाउंडेशन जॉन-1डी (राज०) युवा के प्रदेशाध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा एवं प्रदेश महामंत्री दयाचन्द पचौरी की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई । बैठक में गोवर्धन पूजा के दिन विप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में गौ पूजन कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।
इसके साथ ही बैठक में सभी ने विचार विमर्श कर सर्व सम्मति से भरतपुर पेंशनर्स प्रकोष्ठ का गठन किया व भूदेव शर्मा को पेंशनर्स प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया। भूदेव शर्मा के मनोनयन पर विप्र फाउंडेशन जॉन-1 डी (राज०) युवा प्रदेशाध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा एवं प्रदेश महामंत्री एवं भरतपुर जिला प्रभारी दयाचन्द पचौरी ने अंग वस्त्र कर व विप्र फाउंडेशन का स्मृति चिन्ह भेंट कर नवीन दायित्व मनोनयन पर बधाई प्रेषित की।
इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष तिवारी, प्रदेश महामंत्री अमृत भारद्वाज,प्रदेश सचिव देवाशीष भारद्वाज, जिलाध्यक्ष शहर बृजभूषण पाराशर, शिक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अनिल भारद्वाज, उपाध्यक्ष केशव देव शर्मा, मदन मोहन लवानिया, ओमप्रकाश शर्मा, चतुर्भुज शर्मा,राम गोपाल शर्मा, हेमन्त शर्मा आदि उपस्थित रहे।