बृज कल्याण बोर्ड बनाने के लिए भाजपा प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा से हुई परिषद की चर्चा

बृज कल्याण बोर्ड बनाने के लिए भाजपा प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा से हुई परिषद की चर्चा

भरतपुर। बृज भूमि कल्याण परिषद की बैठक भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं शिक्षाविद संतोष कटारा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम भजन लाल शर्मा एवं संतोष काटारा का परिषद के पदाधिकारियों द्वारा साफा, अंग वस्त्र पहिना कर एवं प्रतिक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। उसके उपरान्त बृज भूमि कल्याण परिषद के प्रदेश महामंत्री अनिल भारद्वाज ने बैठक मे विषय रखते हुए कहा परिषद की विशेष मांग है की बृज कल्याण बोर्ड की स्थापना को लेकर भाजपा आगामी विधानसभा चुनावी घोषणा पत्र मे दर्ज करे।

इसके साथ ही बैठक मे उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा बृज सरक्षण एवं संवर्धन के विषय मे परिषद ने जो रूप रेखा तैयार कि है उससे अवगत कराया। साथ ही स्थानीय बृज के महापुरुष, मंदिरो,किलो वन क्षेत्र, बृज के साहित्य, लोक गीत, लोक कला मेले त्योहारों को भी पाठ्यक्रम में शामिल कर अधिक से अधिक संस्कृत विद्यालय गुरुकुलों को सरकार अनुदान दे। साथ ही भगवत गीता पाठ्यक्रम में अनिवार्य हो गो हत्या पूर्ण प्रतिबंद हो मंदिर पुजारियों को उचित मानदेय मिले आदि विषयों पर व्यापक चर्चा हुई।

जिस पर भजन लाल शर्मा ने परिषद के पदाधिकारियों को आशवस्त किया सभी विषयो पर मंथन अवश्य किया जाएगा। बैठक मे प्रदेश उपाध्यक्ष नेत्रकमल मुदगल, संभाग अध्यक्ष गीतम शर्मा पीडयानी, संभाग उपाध्यक्ष केशव देव शर्मा, श्री सर्वेधर्म संस्थान के जिलाध्यक्ष देवाशीष भारद्वाज, आदि उपस्थित रहे। गिर्राज जी की पूजा अर्चना के साथ बैठक का विसर्जन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *