वाटर पार्क में पूल में नहा रहे युवक की ट्यूब से टकराकर मौत

युवक

अजमेर : बिरला वाटर सिटी पार्क में स्लाइड से आए युवक से टकराने से पूल में खड़े युवक की मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों-परिवार के साथ घूमने के लिए आया था। इधर पार्क के मालिक ने ऐसे किसी हादसे से ही इनकार कर दिया। हादसा 30 मई को हुआ था। युवक ने शुक्रवार को इलाज के दौरान दम तोड़ा। मृतक युवक के रिश्तेदार आसिफ खान ने बताया कि रायपुर (पाली) निवासी महबूब खान (44) अपने परिवार व कुछ दोस्तों शेख जियादुल व नरेश आहूजा के साथ 30 मई को अजमेर घूमने आया था। यहां बिरला वाटरसिटी पार्क में गए थे। महबूब पूल में खड़ा था, इसी दौरान स्लाइड से आया युवक उससे टकरा गया। टकराने के साथ ही महबूब के पेट में चोट लगी। दोस्त उसे जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन) हॉस्पिटल ले गए। जहां आज दोपहर 12 बजे उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक टोल कंपनी की एंबुलेंस का ड्राइवर था। उसे एक बेटा व बेटी है।

आदर्श नगर थाने के ASI हरभान सिंह ने बताया कि मृतक के दोस्त शेख जियादुल ने रिपोर्ट दी है। अजमेर ADM सिटी भावना गर्ग से बात की तो उनका कहना है कि बिड़ला वाटर सिटी पार्क की स्वीकृति और सेफ्टी के बारे में पता करके ही बता पाऊंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *