बाड़मेर: पुलिस ने अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली और एक जेसीबी मशीन को जब्त किया है। पुलिस को देखकर बजरी माफिया मौके से भाग गए। पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए माइनिंग डिपार्टमेंट को सूचित कर दिया। पुलिस के बताया की मुखबिर से सूचना मिली थी कि अजीत गांव के आसपास कृषि कुएं के पास अवैध बजरी बनन इकट्ठी की हुई है।
इस पर समदड़ी पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। वहां पर ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध बजरी जेसीबी से भरी जा रही थी। इस पर पुलिस को आता देख बजरी माफिया वहां से भाग गए। पुलिस ने पीछा किया लेकिन पुलिस पकड़ नही पाई। पुलिस 2 ट्रैक्टर ट्रॉली व एक जेसीबी को जब्त किया है। तीनों को थाना परिसर में खड़ा करवाया है।
पुलिस ने बताया की अवैध बजरी को बजरी माफिया ने लूणी नदी से अवैध खनन करके इकट़्ठी की गई। वहां से अवैध बजरी ट्रैक्टर ट्रॉली में भरवा रहे थे। फिलहाल दो ट्रैक्टर ट्रॉली व एक जेसीबी को जब्त कर थाने में खड़ा करवाया है। माइनिंग विभाग को सूचना दे दी गई।