बारां : जिले के केलवाड़ा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-27 पर टायर फटने से कार बेकाबू होकर पलट गई। कार हादसे में 2 महिलाओं सहित कुल 3 जने गंभीर रूप से घायल हुए है। वहीं 3 लोगों को हल्की चोटें आई है। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से केलवाड़ा अस्पताल भर्ती करवाया गया। तीनों घायलों की हालत गंभीर होने पर बारां के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
केलवाड़ा थानाधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश के शिवपुरी निवासी रामश्री, रामकली, इंद्र राठौर, सुमन, महेश और एक अन्य गांव से बारां जिले के भंवरगढ़ में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे थे। इसी दौरान एनएच-27 पर ऊनी गांव के समीप तेज रफ्तार में चलती कार का पिछला टायर अचानक फट गया। जिससे कार बेकाबू होकर पलटकर हाईवे से खेत में जा गिरी। मौके पर चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे। घटना की जानकारी मिलने पर केलवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को केलवाड़ा अस्पताल पहुंचाया गया।