जयपुर। राज्य सरकार ने आज देर शाम आदेश जारी कर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 239 अधिकारियों के तबादले किए है। आएएस की इस सूची के अलावा एक अन्य आदेश जारी कर राजगढ़ के एसडीएम केशव कुमार मीणा को निलंबित कर दिया गया है। इन्ही की देखरेख में राजगढ़ में तोड़फोड़ हुई थी। इसके अलावा कुछ आईएएस के पूर्व में किए तबादलों में भी बदलाव किया गया है। इनमें जोधपुर के संभागीय आयुक्त बनाए गए जितेन्द्र उपाध्याय का नाम शामिल है, जिन्हें वापस मंत्रिमंडल सचिवालय सहित पुराने विभाग दिए गए है। जबकि हेमंत गेरा के पास अब केवल कार्मिक विभाग ही रखा गया है। इसके अलावा रामप्रसाद को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में संयुक्त शासन सचिव पद पर पोस्टिंग दी गई है। सबसे लम्बी सूची राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की ही है।