बारां: जिले की कवाई थाना पुलिस ने तक़रीबन 2 किलो गांजे के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ गांजा की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों गांजा, स्मैक, अफीम डोडा चूरा की तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। नाकाबंदी के दौरान बाइक पर 2 युवक आए जो पुलिस को देखकर वापस भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने पीछा कर दोनों आरोपियों की डिटेन कर लिया।
एसपी ने बताया कि तलाशी लेने पर दोनों के पास से थैली में करीब 1 किलो 950 ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने दोनों आरोपियों मोठपुर के महाराजपुरा निवासी बंटी मीना पुत्र जगन्नाथ और रिच्छंदा निवासी इरफान पुत्र इकबाल को गिरफ्तार कर लिया।