विप्र फाउण्डेशन बांसवाड़ा और पारुल सेवाश्रम हॉस्पिटल वड़ोदरा गुजरात का मेगा मेडिकल कैम्प का सफल आयोजन

विप्र फाउण्डेशन बांसवाड़ा और पारुल सेवाश्रम हॉस्पिटल वड़ोदरा गुजरात का मेगा मेडिकल कैम्प का सफल आयोजन

बांसवाड़ा। विप्र फाउण्डेशन बांसवाड़ा और पारुल सेवाश्रम हॉस्पिटल वड़ोदरा गुजरात के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क मेगा मेडिकल कैम्प अम्बेडकर भवन बाँसवाड़ा में लगाया गया। कार्यक्रम शुभारंभ सत्र के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रवि उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि  विप्र संरक्षण मंडल के अध्यक्ष जय प्रकाश पंड्या और विशिष्ट अतिथि रेड ड्राप सोसाइटी के अध्यक्ष राहुल सराफ ,विप्र वरिष्ठ पदाधिकारी नारायण लाल त्रिवेदी एवं सेवानिवृत्त  जिला शिक्षाधिकारी पुष्पेंद्र  पंड्या  थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विप्र जिला अध्यक्ष योगेश जोशी ने की।कार्यक्रम की शुरुआत विप्र फॉउंडेशन की प्रार्थना “सर्व शुभकामनाएं हो कामना है विप्र मंगल प्रार्थना”से की गई।  सर्वप्रथम मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथियो ने भगवान परशुराम और भगवान धन्वंतरि के तस्वीर पर पुष्पहार पहनाकर और दीप प्रज्ज्वलन कर कार्य कार्यक्रम कि शुरुआत की। अतिथियों का  उपरणा ओढाकर स्वागत तहसील अध्यक्ष नवनीत त्रिवेदी,नगर महामंत्री अशोक पुरोहित, विप्र संरक्षक सचिव ललित कुमार जोशी और नगर महामंत्री ललित मोहन जोशी ने किया।

विप्र फाउण्डेशन बांसवाड़ा और पारुल सेवाश्रम हॉस्पिटल वड़ोदरा गुजरात का मेगा मेडिकल कैम्प का सफल आयोजन

पारुल सेवाश्रम के चिकित्सा अधिकारियों का उपरना ओढाकर स्वागत मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा किया गया।अतिथियों और चिकित्सको को शब्दसुमनो से स्वागत विप्र फाउंडेशन की महिला अध्यक्षा कीर्ति आचार्य ने किया।मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रवि उपाध्याय ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विप्र फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना की ओर बताया कि आमजन के लिए निशुल्क कैंप का आयोजन लाभप्रद है। एक स्थान पर सभी चिकित्सा सेवाओं का उपलब्ध होना श्रेष्ठ है।

उन्होंने पारुल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और स्टाफ को भी साधुवाद दिया। इस अवसर कैंप प्रभारी हेमंत पाठक ने बताया की विशेषज्ञ चिकित्सक  हृदय, कैंसर, न्यूरो के विशेषज्ञ फिजिशियन, गायनिक, पीडियाट्रिक, गैस्ट्रो, ऑर्थोपेडिक, नाक-कान-गला, नेत्र, सर्जरी, चर्म रोग आदि सभी रोगों के विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं शिविर में प्रदान की।

विप्र फाउण्डेशन बांसवाड़ा और पारुल सेवाश्रम हॉस्पिटल वड़ोदरा गुजरात का मेगा मेडिकल कैम्प का सफल आयोजन

दोपहर बाद समापन सत्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा के कुलपति आई वी त्रिवेदी , विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक और विप्र फाउंडेशन प्रदेश संरक्षक रमेश पंड्या और अध्यक्ष जिलाध्यक्ष योगेश जोशी थे। जिला उपाध्यक्ष भूदेव भट्ट ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि त्रिवेदी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया की चिकित्सा के क्षेत्र में इस कैंप के माध्यम से अनूठी पहल शुरू की गई है जिसकी जितनी हुई तारीफ की  जाए कम है। संगठन के इस सफल कार्य से कई लोग लाभान्वित हुए है। लोगों के मन से निकली दुवाएं संगठन को और मजबूत करने के लिए प्रभावशाली रहेंगी। हॉस्पिटल के स्टाफ को भी साधुवाद दिया गया। संगठन द्वारा किए गए सभी कार्यों की प्रशंसा की।

विप्र फाउण्डेशन बांसवाड़ा और पारुल सेवाश्रम हॉस्पिटल वड़ोदरा गुजरात का मेगा मेडिकल कैम्प का सफल आयोजन

विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष योगेश जोशी ने बताया कि विप्र फाउंडेशन  बाँसवाड़ा दिसंबर और जनवरी तक सामूहिक यज्ञयोपवित्र संस्कार और परिचय सम्मेलन करवाएगा। शिविर में कुल 547 रोगियों को चिकित्सा परामर्श और 127 रोगियों को रेफरल कार्ड दिया गया जिनका वड़ोदरा निशुल्क इलाज हेतु ले जाया जाएगा।पारुल सेवाश्रम हॉस्पिटल के नितिन शर्मा ने हॉस्पिटल की उपलब्धियों के बारे में बताया और कहा की आगामी समय में भी इस प्रकार के चिकित्सा कैंप के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे।

विशिष्ट अतिथि रमेश पंड्या ने अपने उद्बोधन में बताया की विप्र फाउंडेशन द्वारा किए गए इस मानवता के कार्य के लिए कई रोगियों को निशुल्क लाभ प्राप्त हुआ है ।संगठन के इस प्रकार के रचनात्मक कार्यों से बड़े पैमाने लोगो में विश्वास की भावना बढ़ी है ।पारुल सेवाश्रम हॉस्पिटल के नितिन शर्मा और कैंप प्रभारी हेमंत पाठक ने विप्र फाउंडेशन को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

विप्र फाउण्डेशन बांसवाड़ा और पारुल सेवाश्रम हॉस्पिटल वड़ोदरा गुजरात का मेगा मेडिकल कैम्प का सफल आयोजन

इस अवसर पर  जिला उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट, शिक्षा संकल्प संयोजक प्रज्ञेश पंड्या , जिला संगठन मंत्री ललित द्विवेदी ,विप्र संरक्षक मंडल सदस्य ईश्वरदास युवा नगर अध्यक्ष अमित दीक्षित, vcci प्रदेश सचिव  दीनदयाल शर्मा , जिला मंत्री  लोकेश आचार्य, कैलाश जोशी,  मनोहर जोशी,दीपेश पंड्या, मनीष जोशी ,विप्र शिक्षा संकल्प संरक्षक मनीष त्रिवेद ,जिला संरक्षक दीपक जोशी एवं  महिला पदाधिकारीयो में खुश लता भट्ट, कामिनी नागर, निशा द्विवेदी, कृष्णा गृहस्थी,राजेश्वरी वैश्णव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री जनक भट्ट ने किया  और आभार नगर अध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने किया। बांसवाड़ा तहसील अध्यक्ष नवनीत त्रिवेदी द्वारा”सर्वे भवन्तु सुखिना” के  शांति पाठ से शिविर का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *