विप्र फाउण्डेशन के सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार के लिये सम्पर्क कार्यक्रम प्रारम्भ

विप्र फाउण्डेशन के सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार के लिये सम्पर्क कार्यक्रम प्रारम्भ

बांसवाड़ा : विप्र फाउण्डेशन बांसवाडा द्वारा आयोजित विशाल सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार के लिये विप्र परिवार सम्पर्क कार्यक्रम संपूर्ण जिले मे प्रारम्भ किया गया है। इसी के तहत आज विप्र फाउण्डेशन बांसवाडा तहसील अध्यक्ष नवनीत त्रिवेदी व जिला उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र भट्ट ने बांसवाडा तहसील के सेमलिया, देवलीया, बड़गाव, दशहरा गांव मे आज विप्र परिवारो से सम्पर्क किया ओर सामुहिक यज्ञोपवित के महत्व को समझाया व सर्व ब्राम्हन समाज एक जुटता को आज की आवश्यकता बताई।

विप्र फाउण्डेशन के सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार के लिये सम्पर्क कार्यक्रम प्रारम्भ

इस अवसर पर सेमलिया से रमेश चंद्र भट्ट,विश्वनाथ पण्डया,राधेश्याम,लक्ष्मीनारायण पण्डया ने सम्पर्क मे सहयोग किया। अरनिया मे मांगीलाल सेवक, छगनलाल सेवक, ललिताशंकर सेवक, विश्वनाथ सेवक ने सहभागिता निभाई।

विप्र फाउण्डेशन के सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार के लिये सम्पर्क कार्यक्रम प्रारम्भबडगाव मे रमेश चंद्र शर्मा, वासुदेव सेवक, भरत सेवक, अशोक सेवक, अंकित सेवक, परमेश्वर सेवक, रमणलाल सेवक ने सम्पर्क मे सहयोग किया। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विप्र फाउण्डेशन के प्रवक्ता अमित शुक्ला ने बताया की विप्र फाउण्डेशन के इस सामूहिक यज्ञोपवीत कार्यक्रम मे 108 बटुक का यज्ञोपवीत संस्कार मन्दारेश्वर महादेव मन्दिर पर किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *