कुशलगढ़(बांसवाड़ा): भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए टी-20 मुकाबले में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने का एक मामला बांसवाड़ा में भी सामने आया है। कुशलगढ़ के एक युवक ने 5 दिन पहले सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को बधाई देने वाला स्टेटस डाला था।
कुशलगढ़ नगर क्षेत्र के निवासी अमितसिंह पुत्र अमरसिंह चौहान ने देशद्रोही गतिविधि को लेकर इस मामले में युवक के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद कुशलगढ़ पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीआई प्रदीप कुमार ने केस दर्ज किया है।
अमितसिंह की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया कि 25 अक्टूबर 2021 की सुबह से सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। जिसमें अभियुक्त अरमान पुत्र नामालुम निवासी रामगढ़ की ओर से उसके इंस्टाग्राम अकाउंट arman.sk90 पर एक स्टेटस “Congratulations Pakistan” “ज्यादा ही हल्के में ले रहे थे” और स्माइली इमोजी के साथ अपलोड किया गया है।
वहीं एक अन्य स्टेटस “Don’t Judge A Book by its cover – Babar Azam” सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया है। प्रार्थी का आरोप है कि इस तरह के कृत्य से समाज और नगर का माहौल दूषित हो रहा है। अमित ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक की इस हरकत से भारत की अस्मिता प्रभावित हुई है। इससे क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द और भाईचारा बिगड़ सकता है।