राजस्थान रोडवेज में 258 परिचालक पद पर हुई नियुक्ति

रोडवेज

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबन्धन ने वर्ष 2010-11 की भर्ती के 258 अभ्यार्थियों को परिचालक के पद पर आज नियुक्ति पत्र जारी कर दिए। राजस्थान रोडवेज के सीएमडी संदीप वर्मा ने बताया कि पिछले 8 वर्ष से लम्बित मामले में निर्णय करते हुये आज 2010-11 की भर्ती के 258 अभ्यार्थियों को परिचालक के पद पर नियुक्ति पत्र जारी किये गये है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशों एवं परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास व परिवहन राज्य मंत्री अशोक चांदना की प्रेरणा से ये आदेश जारी किए।

वर्मा ने बताया कि वर्ष 2009-10 एवं 2010-11 में विज्ञप्ति जारी कर 943 परिचालक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिये विज्ञापन जारी कर भर्ती परीक्षा के माध्यम से परिचालक के पद पर नियुक्ति दी गई। नियुक्ति के सम्बन्ध में माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों से संशोधित परिणाम जारी किये गये जिसमें 461 नए अभ्यार्थियों का नाम मैरिट में शामिल किया गया। परिचालक पद पर नियुक्ति देने से पूर्व 461 अभ्यार्थियों से सहमति पत्र मांगे गए, उक्त सहमति प्राप्त अभ्यार्थियों में से 258 अभ्यार्थियों को नियुक्ति दिये जाने का निर्णय कमेटी की अनुशंसा पर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *