जयपुर। राजस्थान के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शुरू की जा रही नर्सरी, केजी वन और केजी टू कक्षाओं के लिए 8 नवंबर से 15 नवंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे। इसमें ऑफलाइन के साथ ही आवेदक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।
प्री प्राइमरी क्लासेज में एडमिशन के आवेदन के बाद लॉटरी से छात्रों की सूची तैयार की जाएगी। जिसमें स्कूल के नजदीक और आस-पड़ोस में रहने वाले छात्रों को एडमिशन में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद 17 नवंबर को लॉटरी निकाली जाएगी। जबकि 18 नवंबर को चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी होगी। हर सेक्शन में विद्यार्थियों की संख्या 25 होगी और उन्हें पढऩे के लिए शिक्षकों का चयन लेवल 1 अध्यापकों में से वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसके साथ ही प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर ही महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भी केयरटेकर और सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे।
शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा के अनुसार प्री-प्राइमरी कक्षाओं में क्रस्ष्टश्वक्रञ्ज द्वारा विशेष रूप से तैयार पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा। कक्षाएं प्रतिदिन 4 घंटे और सप्ताह में पांच दिन संचालित होगी। जिनका संचालन महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के वर्तमान भवन में किया जाएगा। राजस्थान अंग्रेजी माध्यम में सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाओं का संचालन करने वाला वर्तमान में देश का एकमात्र राज्य भी बन गया है।