जयपुर। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चपेट में अब राजस्थान विश्वविद्यालय समेत कई विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं भी चपेट में आ गई है। राजस्थान विश्वविद्यालय ने इसकी पहल करते हुए 17 अप्रैल का आयोजित और 29 अप्रैल से शुरू होने वाली यूजी और पीजी की समस्त परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित कर दी है। साथ ही राज्य के सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई है। राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि परीक्षाओं की नई तिथि बाद में राजस्थान विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जाएगी। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार महाविद्यालयों की परीक्षाएं स्थगित की गई है। राज्य के सरकारी व निजी विश्वविद्यालयों पर ये आदेश लागू होगा। विद्यार्थियों, अभिभावकों और प्राध्यापकों के स्वास्थ्य के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।
हमारे देश व राज्य में कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण संक्रमण में तेजी से फैलाव को मध्यनजर रखते हुए राज्य के सभी राजकीय एवं स्ववित्तपोषित विश्वविद्यालयों की समस्त प्रकार की परीक्षाओं को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।
सजग रहें, सतर्क रहें। pic.twitter.com/PqFxwq8rVl— Bhanwar Singh Bhati (@BSBhatiInc) April 16, 2021