मां की अस्थि विसर्जन के लिए पाली से आए युवक की पुष्कर सरोवर में डूबने से मौत

Youth who came from Pali for mother's bone immersion died due to drowning in Pushkar lake | मां की अस्थि विसर्जन के लिए पाली से आए युवक की पुष्कर सरोवर में डूबने से मौत

पुष्कर: अपनी मां की अस्थि विसर्जन के लिए पाली जिले के मुंडारा गांव से पुष्कर आए युवक की सरोवर में डूबने से मौत हो गई। उसके साथ दो अन्य साथी भी डूबे थे, लेकिन उनको बचा लिया गया। मृतक युवक अपने परिवार के साथ पुष्कर आया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री है।

वहां मौजूद लोगो के अनुसार, पुष्कर सरोवर में स्नान करते समय गहरे पानी में जाने से तीन युवक डूबने लगे। इस पर वहां मौजूद लोगों ने दो लोगों को बचा कर बाहर निकाल लिया। तीसरे युवक मुंडारा निवासी गमना पुत्र पुन्नाराम घासी (32) की बॉडी पानी में डूब गई। जिसे ढूंढने के लिए तीर्थ पुरोहित गोताखोरों ने एक घंटे तक मशक्कत की। बाद में बॉडी को निकाला गया।

Youth who came from Pali for mother's bone immersion died due to drowning in Pushkar lake | मां की अस्थि विसर्जन के लिए पाली से आए युवक की पुष्कर सरोवर में डूबने से मौत

युवक के डूबने के साथ ही पुष्कर सरोवर पर मौजूद परिवार का रोना बिलखना शुरू हो गया। पुलिस भी मौके पर पहुंची। प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला है कि मुंडेरा निवासी गमना की मां की मौत होने पर अस्थि विसर्जन के लिए करीब पचास लोगों का दल पुष्कर बस से आया था। सभी लोग पुष्कर सरोवर के आस पास ही थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *