अजमेर: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा 2020 के विभिन्न पदों की साक्षात्कार तिथि जारी कर दी है। आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 अगस्त को उर्दू, 29 और 30 अगस्त को चित्रकला विषय के पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन होगा। इसी तरह से 6 से 8 सितंबर तक समाजशास्त्र और 12 से 15 सितंबर तक अर्थशास्त्र विषय के पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।
RPSC सहायक आचार्य के विभिन्न पदों की साक्षात्कार तिथि जारी
