अभिनेत्री डिम्पल कपाड़िया और फ़िल्म स्टार अक्षय कुमार की सास ने लगाई पवित्र पुष्कर सरोवर में डुबकी

अभिनेत्री डिम्पल कपाड़िया और फ़िल्म स्टार अक्षय कुमार की सास ने लगाई पवित्र पुष्कर सरोवर में डुबकी

अजमेर: तीर्थ नगरी पुष्कर में शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं का रैला उमड़ पड़ा। अलसुबह से ही सरोवर के घाटों पर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ है। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं और साधु संतों का आना जारी है और यह क्रम दिनभर चलेगा।

अक्षय कुमार की सास और फिल्म अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने भी पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना कर स्नान किया। वहीं, मेले में सुबह के मुकाबले दिन चढ़ने के साथ श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती देखी गई। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से जगह जगह पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए।

सुबह 5 बजे से ही स्नान का सिलसिला शुरू हो गया। सुबह से बादल छाए रहे। कभी-कभी हल्की हल्की फुआरें भी होती रही। पुष्कर सरोवर के मुख्य गौ-घाट, ब्रह्म घाट, बद्री घाट, सप्तऋषि घाट और वराह घाट पर स्नानार्थियों का दिन भर जमघट लगा रहा। स्नान के बाद श्रद्धालु सरोवर की परिक्रमा कर ब्रह्मा मंदिर समेत प्रमुख मंदिरों के दर्शन कर दान-पुण्य कर रहे हैं।

कार्तिक मास की एकादशी से शुरू हुआ पंच तीर्थ स्नान का आज समापन हो जाएगा। मान्यता है कि ब्रह्मा ने सृष्टि की उत्पत्ति करने के लिए यहां पर पांच दिन तक यज्ञ किया था। इसकी याद में पुष्कर का धार्मिक पंचतीर्थ मेला लगता है। इस मेले में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं, लेकिन इस बार इनकी संख्या नगण्य रही। विश्व का एकमात्र ब्रह्मा मंदिर पुष्कर में है और श्रद्धालु यहां दर्शन करते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *