ऐसा गांव जहां 50 साल में पहली बार चोरी की वारदात

राजस्थान का ऐसा गांव जहां 50 साल में पहली बार चोरी की वारदात : परिवार बाहर सोता रहा, अंदर कमरे से 10 लाख के जेवर और कैश ले गए

अजमेर : अजमेर जिले में चोरी की घटनाएं आम है, लेकिन गुरुवार देर रात को जिले के ऐसे गांव में चोरी हुई, जहां बीते 50 सालों में कोई चोरी की वारदात नहीं हुई है। ऐसे में इस भगवानपुरा गांव में चोरी की वारदात को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। चोर यहां से साढे़ तीन लाख नकद, 7 किलो चांदी व 4 तोला सोने के जेवरात चुरा ले गए। कुल 10 लाख का सामान और कैश चोरी किया गया। वारदात के दौरान सभी घर वाले कमरे को ताला लगाकर घर के बाहर ही सो रहे थे। सुबह उठे तो देखा गेट खुला हुआ है और अलमारी में से रूपये और गहने गायब है , जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। गांव के बाहर लगे CCTV कैमरा में पुलिस को 3 मोटरसाइकिल पर आए 4 युवक भी दिखे हैं। जिन पर शक है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बिजयनगर के सथाना ग्राम पंचायत के भगवानपुरा में शिवचरण पुत्र गोपाल जाट ने बिजयनगर थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि चोरों ने मकान के कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर सामान पार किया। अंदर रखे करीब 3 लाख 55 हजार रुपये, 7 किलो वजनी चांदी व 40 ग्राम वजनी सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर गया। पुलिस ने मकान मालिक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।

चार युवकों को ग्रामीण मान रहे संदिग्ध

सूचना मिलने पर बिजयनगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार चौधरी ने टीम के साथ पंहुचकर मौका मुआयना किया। यहां गांव के बाहर लगे CCTV में रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच चार युवक तीन मोटरसाइिकल पर आते हुए दिख रहे हैं। उनको संदिग्ध मानकर ग्रामीणों ने शक जताया है। पुलिस उन्हें तलाश रही है।

राजस्थान का ऐसा गांव जहां 50 साल में पहली बार चोरी की वारदात : परिवार बाहर सोता रहा, अंदर कमरे से 10 लाख के जेवर और कैश ले गए

गांव के इतिहास की पहली चोरी

पूर्व सरपंच अशोक साहू ने बताया कि उनकी उम्र 41 साल है। इससे पहले भी इस गांव में कोई चोरी नहीं हुई। न ही बाद में। गांव के इतिहास में यह पहली चोरी है। वह भी इतनी बड़ी। एक जगह सीसीटीवी लगाया गया था। अब प्रयास रहेगा कि गांव में अन्य जगह भी ऐसे सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए।

भैंस बेची, केसीसी ली, ताकि ट्रेक्टर का लोन चुका सके

ग्रामीणों ने बताया कि शिवचरण जाट ने हाल में एक भैंस बेची है। बैंक से केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) ली है ताकि ट्रेक्टर पर जो सवा तीन लाख का लोन है, वो चुकाया जा सके। इसके लिए रकम घर पर ही रखी थी। जिस कमरे में आलमारी थी, उस कमरे के ताला लगाकर वे बाहर ही सो रहे थे। इसके बावजूद चोरी हो गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *