जयपुर। राज्य मंत्रिमंडल में पायलट खेमे से दीपेंद्र सिंह शेखवात को शामिल करने को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने खूब लड़ाई लड़ी। राजस्थान के प्रभारी महासचिव अजय माकन ने भी सीएम के साथ बैठकों में पैरवी की, लेकिन बात नहीं बनी। पायलट खेमे से पांचवे खासकर शेखवात के नाम पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तैयार नहीं हुए। बताते हैं कि इस नाम को लेकर मेरियट होटल में माकन-गहलोत में हॉट टॉक भी हुआ बताया। यहां तक की कुछ समय तक आपसी बातचीत रुक सी गई, लेकिन दीपेंद्र सिंह को मंत्री बनाने में माकन कामयाब नहीं हो पाए। जानकारी मिली हैं कि पायलट ने जयपुर पहुंचने से पहले अपने खेमे से मंत्रियों की संख्या को लेकर प्रोटेस्ट भी किया, फिर भी बात नहीं बन पाई। आपको बता दे कि दीपेंद्र सिंह शेखावत पूर्व में मंत्री व विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं।