कैबिनेट विस्तार : जो मंत्री नहीं बन पाए उन्हें भी एडजस्ट किया जाएगा – सीएम गहलोत

गहलोत

जयपुर : प्रदेश में हो रहे गहलोत मंत्रिमंडल का तीन साल में आज पहली बार फेरबदल होने जा रहा है। सीएम अशोक गहलोत व अजय माकन पीसीसी पहुंचे। सीएम गहलोत ने कहा कि जो मंत्री नहीं बन पाए हैं, उनकी भूमिका कम नहीं है। बाकी जो बच गए हैं उन्हें एडजस्ट किया जाएगा। जो धैर्य रखता है, उसे कभी न कभी मौका मिलता है। सब तरह से फैसला हुआ है। राजस्थान में बार-बार सरकार में बदलाव आता है, लेकिन इस बार हम सरकार रिपीट करके दिखाएंगे। पूरे कांग्रेसजन एकजुट रहेंगे। जिन्हें मौका मिला है, मैं उम्मीद करता हूं कि वे सोनिया गांधी को निराश नहीं करेंगे।

अजय माकन ने भी कहा कि 2023 के चुनाव में कई सालों के ट्रेंड को बदलना है। उन्होंने कहा कि जो पार्टी के लिए काम करता है, पार्टी उसका ध्यान रखती है। अजय माकन ने मंत्री पद छोड़ने वाले तीन नेताओं को बधाई दी। यहां से वे राजभवन के लिए रवाना हो चुके हैं। उनके साथ प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व सचिन पायलट भी मौजूद है। 11 कैबिनेट और 4 राज्य मंत्री आज शपथ ले रहे हैं। शपथ से पहले सचिन पायलट पीसीसी पहुंचे। भजन लाल जाटव, ममता भूपेश, महेश जोशी, टीकाराम जूली, राजेंद्र गुढ़ा भी पीसीसी पहुंचे। महेश जोशी घर से निकलने से पहले अपनी बड़ी बहन के पैर छूकर निकले।

गहलोत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *