झुंझुनूं : बुहाना के बड़बर गांव में पटाखा चलाते समय हुए हादसे में 11 साल के मासूम की मौत हो गई। शुक्रवार दोपहर कुछ बच्चे पटाखे चला रहे थे। इसी दौरान बच्चों ने खेल-खेल में पटाखे को जलाकर स्टील के गिलास में रख दिया। जैसे ही आग लगाई पटाखे के साथ गिलास भी फट गया। गिलास का एक हिस्सा पास खड़े बच्चे लक्ष्य यादव (11) के सीने में दिल के पास घुस गया।
लक्ष्य वहीं गिर पडा और तडपने लगा। चीख पुकार होने पर परिजन मौके पर पहुंचे। घायल बच्चे को लेकर परिजन बुहाना अस्पताल लेकर जा रहे थे। रास्ते में ही दम तोड दिया। चिकित्सकों के अनुसार हार्ट में स्टील का टुकड़ा घुसने और ज्यादा खून बहने से बच्चे की मौत हुई है। इस संबंध में परिजनों ने किसी प्रकार की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं करवाई है।