भरतपुर। विप्र फाउंडेशन भरतपुर के तत्वावधान में सुंदर वाटिका परशुराम मंदिर, परशुराम चौराहा सेक्टर 3 पर भगवान परशुराम के सानिध्य मे आचार्य धरणिधर पंडितजी के नेतृत्व मे पाँच ब्राह्मणो और 8 जोड़ो द्वारा सावन मास के प्रथम सोमवार पर 864 पार्थिव शिवलिंग का पूजन दुग्ध अभिषेक मंत्रो उच्चारण के साथ विधिविधान से करवाया गया। प्रत्येक जोड़े ने अपने हाथों से 108 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर श्रद्धा भाव से पूजन व अभिषेक किया। इस अवसर पर आचार्य धरणिधर पंडित ने सावन मास मे शिव पूजा के महत्व को बताते हुए पार्थिव शिवलिंग के महत्व की जानकारी देते हुए बताया कि भगवान श्रीराम ने लंका विजय से पूर्व पार्थिव शिवलिंग की पूजा अर्चना कर अभिषेक किया था। शिव लिंक आज रामेश्वरम मे स्थित है। जिसका शाब्दिक अर्थ है। राम के ईश्वर पार्थिव शिवलिंग को चिंतामणि कहा गया जो मनुष्य की हर चिंता को दूर करता है।
इस अवसर पर आचार्य धरणिधर ने अभिषेक करने वाले जोड़ो को भगवान परशुराम एवं वीर सुंदर हनुमान की तस्वीर भेंट की। इनमे विप्र फाउंडेशन युवा के प्रदेशाध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा, विप्र फाउंडेशन जोन-1 के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गंगाराम पाराशर, प्रदेश सचिव बृजभूषण पाराशर, विप्र फाउंडेशन युवा के प्रदेश महामंत्री देवाशीष भारद्वाज, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज तिवारी, हेमंत शर्मा, राष्ट्रीय जाट महासभा के रोहित चौधरी, तेंगुरिया परिवार के उदित शर्मा बबलू उपस्थित रहे। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री दयाचन्द पचोरी, विप्र फाउंडेशन भरतपुर के जिलाध्यक्ष डॉ.सुशील पाराशर, राजू पंडित, डब्बल शर्मा, माधव भारद्वाज, ध्रुव तेंगुरिया, राघव भारद्वाज, बबलू मेहनत आदि रहे।