जयपुर। विपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ के जन्मदिवस पर प्रदेश व्यापी रक्तदान महाअभियान के क्रम में राजधानी के करधनी क्षेत्र में भाजपा युवा नेता सानंद ओझा के सानिध्य में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कर कर 213 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान कार्यक्रम का शुभारम्भ राजेंद्र राठौड़ ने फीता काटकर और श्री सालासर बालाजी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। राठौड़ ने आयोजनकर्ता सहित रक्तदान करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा युवा नेता सानंद ओझा ने नेता प्रतिपक्ष राठौड़ को श्री सालासर बालाजी की प्रतिमा भेंटकर व केक कटवा कर बधाई दी।
इस अवसर पर जयपुर जिला प्रमुख रमा देवी चोपड़ा, भाजपा के प्रदेश मंत्री अशोक सैनी, जोबनेर पूर्व पालिकाअध्यक्ष फूलचंद मीणा, जिला पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह नाथावत, रामसिंह सूरदासन, सुरेंद्र सिंह, मानवेंद्र सिंह, मुकेश सिंह बिदावत,आनंद सिंह, राम प्रकाश शर्मा, एडवोकेट आकाश ओझा, मुकेश शर्मा, प्रणव ओझा, महेंद्र पाल सिंह चौहान, सोनू शर्मा, राजवीर सिंह, गोविंद सिंह, करण सारस्वत, पवन शर्मा, संदीप श्रीवास्तव, विजेंद्र सिंह, राजेंद्र शर्मा,विजय सिंह राजावत, जयसिंह, कृष्ण गोपाल शर्मा, नरेंद्र सिंह राठौड़ आदि कार्यकर्त्ता मौजूद थे।