जयपुर के प्रसिद्ध फिल्ममेकर अविनाश त्रिपाठी महाराष्ट्र ड्रीम अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित

WhatsApp Image 2023 04 18 at 4.44.51 PM e1681825726818

जयपुर: जयपुर के प्रसिद्ध लेखक, गीतकार और फिल्ममेकर अविनाश त्रिपाठी को मुंबई के जुहू में आयोजित भव्य कार्यक्रम में महाराष्ट्र ड्रीम अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। अविनाश को उनकी सामाजिक विषयों पर फिल्म और रचनात्मक लेखन के लिए यह प्रसिद्ध अवार्ड दिया गया। प्रसिद्ध उद्योगपति कैप्टन डॉ ए डी मानेक ने अविनाश त्रिपाठी को अवार्ड देते हुए कहा कि अविनाश आज देश के सर्वाधिक वर्सेटाइल मीडिया पर्सनालिटी है, जो पत्रकारिता ,फिल्म लेखन, गीत लेखन, फिल्म निर्माण सहित बहुत सारी विधाओं में विश्व स्तर का काम कर रहे हैं। कार्यक्रम के आयोजक विष्णु ने अविनाश त्रिपाठी के बारे में बोलते हुए कहा कि अविनाश त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 750 लघु फिल्मों का का निर्माण और निर्देशन कर अपनी प्रतिभा को बड़ी ऊंचाई दी है। स्नेहा इवेंट कंपनी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित उत्तर प्रदेश के बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता तरुण राठी ने भी अविनाश त्रिपाठी की बहुआयामी प्रतिभा की बहुत प्रशंसा की।

WhatsApp Image 2023 04 18 at 4.44.51 PM 1

गौरतलब है कि अविनाश, जयपुर के प्रसिद्ध निजी विश्वविद्यालय में अध्यापन का कार्य कर चुके है। अविनाश के लिखे गीत, प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर शान, कविता कृष्णमूर्ति, अनवेषा ,अभिषेक रे ,अनुपमा राग सहित बहुत सारे प्रसिद्ध कलाकार गा चुके हैं। अविनाश अंतरराष्ट्रीय फेस्टिवल के फाउंडर डायरेक्टर भी है जो कलाकारों को विश्व स्तर का प्लेटफार्म प्रदान करती है। अविनाश ने हाल ही में कई बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ एक स्क्रीन्राइटर के तौर पर अनुबंध भी किया है। महाराष्ट्र ड्रीम अचीवर्स अवार्ड में अविनाश के अलावा मास्क टीवी के के मालिक संजय भट्ट, प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य और बिग बॉस प्रतिभागी पंडित जनार्दन, और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता तरुण राठी को भी यह पुरस्कार दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *