जयपुर: राजस्थान संविदा नर्सेज संघर्ष समिति की बैठक एसएमएस मेडिकल कॉलेज परिसर में की गई। प्रदेश संयोजक अभिषेक शर्मा ने बताया की मेडिकल कॉलेज संलग्न चिकित्सालयो में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर की सैलरी बढ़ोतरी एवं संविदा केडर में शामिल करने की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर चर्चा हुए जिसमें सर्वसम्मति से मांगों का प्रतिनिधित्व करने एवं अस्पताल स्तर पर भी अपने प्रतिनिधित्व के लिए कार्यकारणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया।
कार्यकारणी में सह-संयोजक गौरव यादव,दिनेश महावर,सुमन डेलू,अर्पित चौरसीया,अस्पताल संयोजक रेखा गुर्जर, बलराम मीना, पंकज सैन, आशीष चोपड़ा बनाया गया साथ ही अस्पताल सह-संयोजक प्रदीप यादव, रोबिन शर्मा, उमा चौहान, डिंपल कुमावत एवं कार्यकारणी सदस्य विपिन महिवाल, रोशन चौधरी, निशा चौधरी, रिहान नकवी, अतर ख़ान, सुनील मौर्य, कर्णिका शर्मा, राहुल शर्मा, राजकुमार मीना, लोकेश कुमार मीणा, रवीना यादव, रेखा यादव, पीयूष खाराडिया, विशाल शर्मा, लोकेश गुर्जर को बनाया गया। इस दौरान जनाना अस्पताल,महिला अस्पताल, गणगोरी अस्पताल,जेकेलोन अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर मौजूद रहे।