शिविर में सुर लहरी फैंस क्लब के 128 सदस्यों ने किया रक्तदान

रक्तदान

उदयपुर। शहर के हिरणमगरी स्थित स्वागत वाटिका में मेवाड़ के सुप्रसिद्ध भजन गायक सुर लहरी लेहरु दास वैष्णव के जन्मदिन के अवसर पर हर वर्ष की भांति विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर के कार्यक्रम संयोजक चंद्रप्रकाश जैन ने बताया कि इस अवसर पर सुर लहरी फैंस क्लब के 128 सदस्यों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिरणमगरी थानाधिकारी रामसुमेर मीणा,विप्र वाहिनी के प्रदेश महामंत्री डॉ.विक्रम मेनारिया, विशिष्ट अतिथि बजरंग सेना के कमलेंद्र सिंह पंवार, हरीश चौधरी, सुरेश वैष्णव, पार्षद छोगालाल भोई, भरत जोशी थे।

सुर लहरी फ्रेंड्स क्लब के सदस्यों में मतदान को लेकर भारी उत्साह था। सभी ने बढ़ चढ़कर रक्तदान कार्यक्रम में भाग लिया। अंत में सभी ने स्नेह भोज किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद विजय प्रकाश विप्लवी, भूपेंद्र सिंह धाबाई, कैलाश राजपुरोहित, सुरेश वैष्णव इत्यादि महानुभाव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *