नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। वहीं विपक्षी कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस नेता व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर बढ़ते संक्रमण, वैक्सीन की कमी, किसानों की मांगों को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि आम खाना ठीक था, आम जन को तो छोड़ देते!’
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “ना कोरोना पे काबू, ना पर्याप्त वैक्सीन, ना रोजगार, ना किसान-मजदूर की सुनवाई, ना MSME सुरक्षित, ना मध्यवर्ग संतुष्ट… आम खाना ठीक था, आम जन को तो छोड़ देते!”
ना कोरोना पे क़ाबू,
ना पर्याप्त वैक्सीन,
ना रोज़गार,
ना किसान-मज़दूर की सुनवाई,
ना MSME सुरक्षित,
ना मध्यवर्ग संतुष्ट…आम खाना ठीक था, आम जन को तो छोड़ देते!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 11, 2021