जयपुर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण से उपजे हालातों और संगठन से जुड़ी गतिविधियों के बारे में विस्तृत चर्चा हेतु कल 26 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पहल पर दोपहर 12:00 बजे एक वर्चुल बैठक का आयोजन किया गया है।
कांग्रेस के प्रदेश सचिव जसवंत गुर्जर ने बताया कि बैठक में राजस्थान प्रभारी अजय माकन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी के प्रदेश पदाधिकारियों, मंत्री मंडल के सदस्य, निवर्तमान जिला अध्यक्ष आदि भाग लेंगे।
फ्री वैक्सीनेशन का स्वागत
पीसीसी सचिव जसवंत गुर्जर ,ललित तूनवाल, देशराज मीना, राजेंद्र यादव व फूल सिह ओला ने राज्य में 18से45वर्ष की उम्र वालों के फ्री वेक्सीन का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है तथा कहा है कि गहलोत जनता के सच्चे हितैषी हैं। 18 वर्ष से ऊपर की आयु वालो को फ्री वैक्सीन ही नहीं कोरोना महामारी के से पीड़ितों के निःशल्क इलाज के लिए चिरंजीवी योजना भी गहलोत ही लेकर आए हैं।