Baghdad: कोविड-19 बगदाद के एक कोरोना अस्पताल में भीषण आग, 82 की मौत, 110 जख्मी

0
788

बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद (Baghdad) में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे एक अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से आग लग गई. इस हादसे में 82 लोगों की मौत हो गई, जबकि 110 अन्य लोग घायल हो गए।

ICU में फटा था सिलेंडर
अधिकारियों ने बताया कि ये हादसा शनिवार देर रात इब्न अल-खातिर अस्पताल में हुआ। आईसीयू वार्ड में कोविड-19 के गंभीर मरीजों का इलाज किया जा रहा था, तभी ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया, जिससे अस्पताल में भीषण आग लग गई। इस आग पर काबू काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

डायरेक्टर को हटाया
घटनास्थल पर मौजूद डॉ. सबा अल-कुजै ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि कितने लोग मारे गए हैं, अस्पताल में कई जगह जले हुए शव हैं।’ वहीं इराक के आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय ने बताया कि 82 लोगों के मारे जाने के अलावा कम से कम 110 लोग घायल हुए हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री मुस्तफा अल कादिमी ने बगदाद स्वास्थ्य विभाग में अल-रुसफा क्षेत्र के लिए नियुक्त डायरेक्टर जनरल को हटा दिया है.प्रधानमंत्री ने कहा कि यह लापरवाही की वजह से हुआ। उन्होंने कहा, ‘ऐसे मामलों में लापरवाही गलती नहीं हो सकती, बल्कि अपराध है जिसके लिए सभी पक्ष जिम्मेदार हैं। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से 24 घंटे में मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here