जन अनुशासन फेल, कोरोना का 14,622 का आंकड़ा

0
1008

– 62 मौते, अकेले जयपुर में 3101
– जोधपुर, कोटा, उदयपुर के बाद अलवर, भीलवाड़ा, चूरू सवाईमाधोपुर के हालात भी खराब

जयपुर : कोरोना ने सरकार के जन अनुशासन को फेल कर डाला। राज्य में हालात जल्द सुधरते नजर नहीं आ रहे। कोरोना ने संक्रमण के पुराने सारे रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर डाले। पूरे प्रदेश में 14622 केस तथा अकेले जयपुर में 3101 संक्रमित केस आए । जोधपुर 1523 कोटा 1121 की तरह उदयपुर 1101 के साथ भी वापस हॉट पर पहुंच गया। मरने वालों का आंकड़ा भी 62 जा पहुंचा हैं, जबकि आज रिकवर होने वालों की संख्या प्रदेश में मात्र 3765 ही है। कोरोना से बिगड़े हालातो की कुछ ऐसी ही तस्वीर प्रदेश के अन्य जिले बयां कर रहे हैं। अलवर में 945, भीलवाड़ा 659 बीकानेर में 603,अजमेर में 345, चूरू में 428, सवाई माधोपुर में 402, सीकर में 380 संक्रमित केस आज दर्ज किए गए । बाकी जिलों में भी कोरोना की स्प्रेड जारी है।

राजस्थान में कोरोना से संक्रमण के हालात यह है कि ना बेड है और न ही कोरोना मरीजो के उपयोग में आने वाले इंजेक्शन। इंजेक्शनों की कालाबाज़ारी ने मध्यम व गरीब के सामने निजी अस्पतालो में तो इलाज कराने का बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। यानी प्राइवेट अस्पताल तो इन वर्गों की पहुंच से बाहर हो गए है। राज्य की राजधानी में मानसरोवर, मालवीय नगर, जगतपुरा आदि में तो कोरोना के एक ही दिन में 100 से अधिक मामले आये है। जयपुर शहर का कोई इलाका अछूता नहीं बचा है।
इस बीच जयपुर में कर्फ्यू की सख्ती का कोई असर नजर नहीं आ रहा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here