मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना’ को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चिंतित

0
827

जयपुर: प्रदेश में 1 मई से ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना’ को लागू कर राज्य के सभी परिवारों को पांच लाख रुपए प्रतिवर्ष की कैशलेस इलाज कराने की सुविधा दी जाएगी। लेकिन इससे पहले चिरंजीवी योजना को लेकर सीएम अशोक गहलोत चिंतित नजर आ रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर कहा कि मुझे चिंता लगी है कि कई लोग लापरवाही और जानकारी के अभाव में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में जुड़ नहीं रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मैं पुनः सबसे अपील करता हूं कि 30 अप्रैल तक चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन (registration) करवा लें जिससे 1 मई से उन्हें परिवार सहित 5 लाख रूपये के बीमा का लाभ मिल सके। इस योजना में कोरोना का इलाज भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि यदि 1 मई के बाद प्रदेश में कोई अस्वस्थ हो तो उसे अपने इलाज के लिए स्वयं कोई राशि खर्च ना करनी पडे़ क्योंकि बिना रजिस्ट्रेशन उनके लिए बीमा कंपनी पेमेंट नहीं करेगी। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना द्वारा उनका निशुल्क इलाज हो एवं वो स्वस्थ होकर निरोगी राजस्थान के सपने को साकार कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here