नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सरकारी कोरोना संकट के दौरान सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभागियों (Government Employees and Pensioners) की महंगाई भत्ते व महंगाई राहत (DA and DR) की किस्तों को रोकने का फैसला लिया है। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की 1 जुलाई 2021 से लागू होने वाली दरों की किस्तों को फ़िलहाल के लिए रोका गया है। उन्हें पूर्व की दरों पर तय महंगाई भत्ते व महंगाई राहत की क़िस्त मिलती रहेगी।
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता और पेंशभोगियों के महंगाई राहत की 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 की किस्तों को रोका गया है। अगले निर्णय के बाद केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियो को क़िस्त मिलेगी जो, जो 1 जुलाई 2021 से लागू होने वाली थी।