लखनऊ : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को शाम चार बजे होगा। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है। इससे पहले 24 मार्च की तारीख सामने आई थी, लेकिन अब गृह विभाग के सूत्रों ने कहा है कि कार्यक्रम 25 मार्च को होगा। इसके लिए इकाना स्टेडियम में तैयारियां की जा रही हैं। हालांकि अभी तक योगी मंत्रिमंडल की रूप रेखा तय नहीं हुई है। शपथ की तारीख में फेरबदल के पीछे मंत्रीमंडल के चेहरे को लेकर हो रही देरी को वजह बताया जा रहा है।