दिलीप सिंह बेनीवाल जाट समाज सेवा समिति ट्रस्ट नासिक के अध्यक्ष मनोनित

जाट समाज

नासिक। जाट समाज सेवा समिति ट्रस्ट, नासिक में जिला अध्यक्ष का दायित्व दिलीप सिंह बेनीवाल को सौंपा गया हैं, जबकि सचिव खेताराम खोत होंगे। इसी प्रकार कार्यकारिणी में राजेंद्र पिलानिया-कोषाध्यक्ष, श्रीचंद रणवा-संरक्षक, त्रिलोक कुड़ी, चेनाराम गुगड़वाल, हनुमान बेनीवाल, कानाराम गेट, सालूराम खेरिया-उपाध्यक्ष बनाए गए। नरसिम्हा धतरवाल – संयुक्त सचिव, मदन गोलिया और हरिसिंह महला – जनसंपर्क अधिकारी बनाया गया।

रामकुमार सिलायच, चंद्रभान नैण, बनेसिंह झाझड़िया, रामावतार नैण, शील सिंह नेहरा, अभयराम कादयान, कृष्णकुमार बेनीवाल-सलाहकार बनाये गये है। सत्यपाल झाझड़िया, सूरजभान अहलावत, जयप्रकाश श्योराण, अलसीराम खीचड़, राजाराम घणघस, मुल्तानाराम डूडी, रामनिवास सुंडा, रामदेव डूडी, विनोद तेतरवाल व कार्यकारिणी सदस्य के रूप में तथा तुलसाराम खोत, गोविंद कठानिया, भींयाराम बेनीवाल, रामचन्द्र सारण, सीताराम बडबड़वाल, जगदीश सारण की घोषणा की गई। इस अवसर पर संचालन नरसिंह धतरवाल ने तथा धन्यवाद ज्ञापन श्रीचंद रणवा ने किया।

यह संस्था 2012 से कार्यरत हैं। यह नासिक जिले में जाट समाज का एक संगठन है । जाट समाज के विकास कार्य के लिए ये संस्था काम करती है। इस अवसर पर जाट समाज के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *