मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत मिला पद्म विभूषण

मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत मिला पद्म विभूषण Mulayam Singh Yadav received Padma Vibhushan posthumously

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति भवन में शाम छह बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सपा अध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव को दिया। सपा संस्थापक की पुत्रवधू एवं अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिंपल यादव भी इस दौरान मौजूद रहीं। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह आदि भी मौजूद रहे।

बता दें कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या को पद्म पुस्कार विजेताओं को नामों की घोषणा हुई थी। उनमें से एक नाम उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम दिवंगत मुलायम सिंह यादव का भी था। वहीं उन्हें भारत रत्न दिए जाने की मांग भी उठाई थी। सपा नेताओं ने कहा था कि मुलायम का कद इससे बड़ा है और उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए। मुलायम की पुत्रवधू सांसद डिंपल यादव ने भी कहा था कि नेताजी का सम्मान पहले ही हो जाना चाहिए था। आने वाले समय में हमारी सरकार से मांग रहेगी कि उन्हें भारत रत्न दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *