UP क्राइम ब्रांच के समक्ष हुए पेश आशीष मिश्रा

0
463
लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी : लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा शनिवार को क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो गया। क्राइम ब्रांच की ओर से जारी पहले नोटिस के बाद आशीष नहीं पहुंचा तो क्राइम ब्रांच ने दूसरा नोटिस देकर आज 11 बजे तक पेश होने का अल्टीमेटन दिया था। क्राइम ब्रांच ने पेश ना होने की स्थिति में गिरफ्तारी की चेतावनी दी थी। आशीष दर्जनभर लोगों के हलफनामे के साथ क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचा है जिसमें ये कहा गया है कि वो घटनास्थल पर मौजूद नहीं था। वो दंगल के कार्यक्रम में था।

आशीष मिश्र के खिलाफ हत्या, बलवा जैसी संगीन धाराओं में केस दर्ज है, ऐसे में संभव है कि क्राइम ब्रांच पूछताछ के बाद उसकी गिरफ्तारी कर ले। गिरफ्तारी की आशंका देख लखीमपुर खीरी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दफ्तर पर सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी, आशीष मिश्रा के समर्थक भी जुट गए हैं। बीजेपी दफ्तर पर जुटे अजय मिश्रा टेनी और आशीष मिश्रा के समर्थक उनके पक्ष में नारेबाजी कर रहे हैं। भारी तादाद में बीजेपी समर्थकों का जमावड़ा लगा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here