रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान, ओडिशा ट्रेन हादसे की होगी CBI जांच

rail e1685885364114

भुवनेश्वर/बालासोर: ओडिशा रेल हादसे की CBI से जांच कराई जाएगी। ये जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भुवनेश्वर में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने बताया कि मेन लाइन पर मरम्मत का काम पूरा हो चुका है। बिजली की लाइनों पर काम चल रहा है। रेलवे घायल और मृतकों के परिजनों के संपर्क में है। जो लोग इस हादसे में घायल हुए या जान गंवाई उनके परिजन से जुड़ने का प्रयास किया जा रहा है। रेलवे ने सिफारिश की है कि जांच सीबीआई से कराई जाए। सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आगे की जांच के लिए सीबीआई को सौंपा जाएगा। इसकी सिफारिश रेलवे बोर्ड की तरफ से किया जा रहा है।

बता दें कि ओडिशा के बालासोर में हुआ रेल हादसे में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। साथ है सैकड़ों घायल हैं। ओडिशा के अस्पतालों में लावारिश लाशों का ढेर लगा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *