दो मीडिया समूह पर छापो की देशभर में गूंज, संसद ठप, ट्विटर पर भी ट्रेंड

नई दिल्ली : आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के आरोपों में मीडिया समूह दैनिक भास्कर के विभिन्न शहरों में स्थित परिसरों और भारत समाचार संस्थान पर गुरुवार को रेड मारी। हालांकि, दैनिक भास्कर पर छापेमारी की गूंज संसद में भी सुनाई दी और कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने ऐसा हंगामा किया कि लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित करनी पड़ गई।

इसके अतिरिक्त ट्विटर पर दैनिक भास्कर और भारत समाचार मीडिया संस्थान पर छापे की कार्रवाई के बाद ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रहे है। भास्कर ने जो अपना हैशटैग ट्विटर पर डाला है उसमे लिखा है कि मैं देखता हूँ, सुनता हूँ, लिखता हूँ क्योंकि मैं स्वतंत्र हूँ, मैं दैनिक भास्कर हूँ। वही भारत समाचार ने ट्विटर पर हैशटैग डाला कि न खबर हटेगी न साख घटेगी।

भास्कर ग्रुप और भारत समाचार पर दबिश के बाद राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया कि दैनिक भास्कर अखबार और भारत समाचार न्यूज़ चैनल के कार्यालयों पर इनकम टैक्स का छापा मीडिया को दबाने का एक प्रयास है। मोदी सरकार अपनी रत्तीभर आलोचना भी बर्दाश्त नहीं कर सकती है। यह भाजपा की फासीवादी मानसिकता है जो लोकतंत्र में सच्चाई का आइना देखना भी पसंद नहीं करती है। कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि ये देश के सच को निर्भीकता से उजागर कर रहे मीडिया समूह को दबाने की कोशिश है। उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि छापे मीडिया को डराने का प्रयास हैं। वही कांग्रेस नेताओ ने इसका विरोध किया और कहा कि यह अघोषित आपातकाल है।

विपक्षी पार्टियों ने सरकार को घेरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *