नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामनवमी के अवसर पर बधाई दी और देशवासियों से कोरोना से जंग लड़ने का आह्वान किया
उन्होंने ट्वीट कर कहा “आज रामनवमी है और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का हम सभी को यही संदेश है कि मर्यादाओं का पालन करें।
कोरोना के इस संकट काल में, कोरोना से बचने के जो भी उपाय हैं, कृपया करके उनका पालन कीजिए। ‘दवाई भी, कड़ाई भी’ के मंत्र को याद रखिए”।
आज रामनवमी है और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का हम सभी को यही संदेश है कि मर्यादाओं का पालन करें।
कोरोना के इस संकट काल में, कोरोना से बचने के जो भी उपाय हैं, कृपया करके उनका पालन कीजिए।
‘दवाई भी, कड़ाई भी’ के मंत्र को याद रखिए।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 21, 2021
उन्होंने कहा “रामनवमी की मंगलकामनाएं। देशवासियों पर भगवान श्रीराम की असीम अनुकंपा सदा बनी रहे। जय श्रीराम!”
रामनवमी की मंगलकामनाएं। देशवासियों पर भगवान श्रीराम की असीम अनुकंपा सदा बनी रहे। जय श्रीराम!
— Narendra Modi (@narendramodi) April 21, 2021