कोवीशील्ड महंगी हुई: प्राइवेट अस्पतालों को 600 रु. और राज्यों को 400 रु. में मिलेगी

0
771
NTAGI Chief told: Why took the decision of gap between two doses of Covishield

नई दिल्ली। सीरम इंस्टिट्यूट ने बुधवार को कोवीशील्ड वैक्सीन के नए रेट फिक्स कर दिए हैं। सीरम ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों को कोवीशील्ड वैक्सीन 600 रुपए में दी जाएगी। इससे पहले इन अस्पतालों को ये वैक्सीन 250 रुपए में दी जा रही थी। राज्यों के लिए वैक्सीन के दाम 400 रुपए होंगे और केंद्र को पहले की ही तरह ये वैक्सीन 150 रुपए में मिलती रहेगी। सीरम ने कहा कि अगले दो महीने में वैक्सीन का प्रोडक्शन बढ़ाया जाएगा। अभी जिनती वैक्सीन प्रोड्यूस होती हैं, उसमें 50% वैक्सीन केंद्र के वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लिए भेजी जाती हैं। बची हुई 50% वैक्सीन राज्यों और प्राइवेट अस्पतालों को भेजी जाती है। वही बॉम्बे हाईकोर्ट ने ‘COVISHIELD’ ट्रेडमार्क के इस्तेमाल से भारत के सीरम इंस्टीट्यूट को रोकने की याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि कोरोनोवायरस का मुकाबला करने के लिए ‘कोविशिल्ड’ टीका है जो अब व्यापक रूप से जाना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here