कम्बल से बनाई रस्सी,5 कैदी हुए फरार

0
714
Blast kills two workers in Hindustan Zinc mine

बीकानेर: नोखा सब जेल से मंगलवार देर रात 2.30 बजे की घटना ,5 कैदी फरार हो गए। जेल प्रशासन में कैदियों के फरार होने की सूचना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। फरार कैदियों में 4 बंदी हनुमानगढ़ और एक जसरासर निवासी बताया जा रहा है।
जेल में बंद कैदी बैरक की खिड़की तोड़कर बाहर निकले। बाद में कंबल से बनाई गई रस्सी के सहारे दीवार फांदकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है, जिले में कई जगह नाकाबंदी करवाई गयी है।

सभी थानों की पुलिस को अलर्ट मोड पर:
इसके साथ ही सभी थानों की पुलिस को अलर्ट मोड पर किया गया है. एसएपी ग्रामीण सुनील कुमार के नेतृत्व में टीमें गठित की गई है। इसके बाद सीओ नेमसिंह चौहान और सीआई अरविंद सिंह टीमें बनाकर तलाश में जुट गए हैं। जेल की जिस बैरक से ये कैदी फरार हुए हैं, उसमें और भी कैदी बंद थे, लेकिन वे नहीं भागे। इस फरारी कांड में किसी बाहरी व्यक्ति की मिलीभगत बताई जा रही है। फरार हुए सभी आरोपी मादक पदार्थों के मामले में जेल में बंद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here