आणंद : गुजरात के आणंद में एक ट्रक ने पुलिस कांस्टेबल को कुचल दिया। जख्मी कांस्टेबल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत। रात को चेकिंग के दौरान कॉन्सटेबल ने ट्रक को रोकने का सिग्नल दिया लेकिन ट्रक ड्राइवर ने सीधा ट्रक चढ़ा दिया। ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। इससे पहले हरियाणा और झारखंड में ऐसी ही वारदात हुई। हरियाणा के नूंह जिले में मंगलवार को चेकिंग के दौरान खनन माफियाओं ने DSP पर डंपर चढ़ा दिया। DSP सुरेंद्र सिंह यहां छापा मारने आए थे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, झारखंड में अपराधियों ने एक पुलिस अफसर की वाहन से कुचलकर हत्या कर दी। रांची के तुपुदाना इलाके में एक पिकअप वैन के ड्राइवर ने महिला दरोगा को कुचलकर मार डाला। घटना मंगलवार देर रात करीब तीन बजे की बताई जा रही है।