विजयादशमी पर पुणे में महालक्ष्मी को 16 किलो वजनी सोने की साड़ी पहनाई

0
763
On Vijayadashami, Mahalakshmi was dressed in a gold sari weighing 16 kg in Pune. | विजयादशमी पर पुणे में महालक्ष्मी को 16 किलो वजनी सोने की साड़ी पहनाई

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे (Pune) में स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर (Shri Mahalaxmi Temple) में विजयादशमी (Vijayadasami) के खास अवसर पर देवी की प्रतिमा को सोने की साड़ी पहनायी गई है। मंदिर के कार्यकर्ता दीपक वानरसे ने बताया कि इस सोने की साड़ी का वजन 16 किलोग्राम है और इसे एक भक्‍त ने भेंट किया था। हम पिछले 11 वर्षों से इस परंपरा को निभाते आ रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि देवी की प्रतिमा को केवल दो अवसर पर ही ये साड़ी पहनाई जाती है. एक विजयादशमी और दूसरा लक्ष्मी पूजा. इस सोने की साड़ी का वजन 16 किलोग्राम है.

बता दें कि महारष्‍ट्र में विजयादशमी के खास मौके पर मंदिरों को विशेष रूप से सजाया जाता है। इन सभी मंदिरों में पुणे स्थिति श्री महालक्ष्मी मंदिर का अपना अलग स्‍थान है। विजयादशमी के खास मौके पर देवी मां को सोने की साड़ी पहनाई जाती है। पिछले 11 साल से यही परंपरा चली आ रही है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here